दिनांक 10 सितंबर 2020 को उप निरीक्षक श्री निर्देश चौहान व मुख्य आरक्षी शहनाज अख्तर व मुख्य आरक्षी सुरेंद्र पटेल आरक्षी सत्यम तिवारी व आरक्षी आदित्य कुमार के द्वारा अभियुक्त गण 1- अकरम अली पुत्र शेखावत अली निवासी साहूकारा टाउन थाना पुरनपुर पीलीभीत 2- रीशाल जोशी पुत्र राम रक्षपाल जोशी निवासी मोहल्ला बमनपुरी थाना पुरनपुर पीलीभीत 3- कादर पुत्र लल्ला कुरेशी मोहल्ला साहूकारा लाइन पास लाइनपार थाना पूरनपुर पीलीभीत 4- इरफान पुत्र पुत्तू निवासी मोहल्ला चौक थाना पुरनपुर पीलीभीत 5- अजीम उर्फ जमूरा पुत्र महमूद खान निवासी साहूकारा लाइनपार थाना पुरनपुर पीलीभीत को डकैती की योजना बनाते समय 3 तमंचा 12 बोर व तीन जिंदा कारतूस 2 लोहे की रॉड के साथ गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 625 /2020 धारा 399 /402 आईपीसी व अपराध संख्या 626/ 2020 धारा 3/25 627/2020 धारा 3/25 ,628/ 2020 धारा 3/25 पंजीकृत किए गए अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
रिपोर्टर यूपी सिंह/ मुकेश सक्सेना