सफीपुर। रविवार की सुबह आठ बजे लम्बी बीमारी के चलते समाज सेवी व अंजुमन इमामिया के पूर्व सदर लगभग अस्सी वर्षीय फुरकान अली उर्फ जैग़म मिँया का इंतिकाल हो गया ।
जिनका जनाज अपने पुश्तैनी कब्रिस्तान पजाए पर दिन के दो बजे सुपुर्दे खाक किया जायेगा ।आपकी सराहनीय सेवाओं को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक डॉ० सूर्य कुमार के द्वारा सम्मानित भी किया गया था।
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय