पूर्व केंद्रीय मंत्री व कद्दावर Raghuvansh Prasad Singh का अंतिम संस्कार सोमवार को अपराह्न दो बजे वैशाली जिले के महनार हसनपुर घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
इसके पहले सोमवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर पटना के जेपी सेतु होते हुए हाजीपुर ले जाया गया है। वैशाली में उनका पार्थिव शरीर जगह-जगह जनता के दर्शन के लिए ले जाते हुए पैतृक गांव शाहपुर ले जाया जा रहा है। फिर वहां से अंतिम यात्रा शुरू होगी।
रघुवंश प्रसाद सिंह की निधन रविवार को Delhi के Delhi AIIMS में हो गया था। उनका पार्थिव शरीर रविवार की शाम में पटना लाया गया जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
विदित हो कि रघुवंश प्रसाद सिंह राष्ट्रीय जनता दल के बड़े नेता रहे, लेकिन मौत से केवल तीन दिन पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्थिव शरीर पटना से वैशाली के हाजीपुर पहुंचते ही उंनके दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हाजीपुर के अंजानपीर चौक पर लोगों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। कुछ देर बाद अंतिम यात्रा वैशाली के लालगंज पहुंची।
लालगंज में विधायक राजकुमार साह, पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सड़क के दोनों किनारे काफी संख्या में लोग खड़े थे।
इसके बाद वैशाली गढ़ से पटेढ़ी बेलसर, गोरौल, भगवानपुर, इमादपुर, महुआ मंगरू चौक, गुरु चौक, सलहा, चमरहरा, महनार के शाहपुर होते हुए पार्थिव शरीर महनार के ही हसनपुर तीनमुहानी गंगा घाट ले जाया जाएगा, जहां दोपहर बाद दो बजे अंतिम संस्कार होगा।