जानिए क्या है सोने तथा चांदी के दाम, जबरदस्त गिरावट

वैश्विक स्तर पर Gold की कीमतों में गिरावट का असर गुरुवार को घरेलू सर्राफा बाजारों में भी देखने को मिला। राष्ट्रीय राजधानी Delhi में गुरुवार को Gold की कीमत में 608 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी देखने को मिली। इससे शहर में सोने का भाव 52,463 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में दिल्ली में सर्राफा बाजार बंद होने के समय  Gold का भाव 53,071 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा, ”अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम में 608 रुपये की गिरावट देखने को मिली।”

इसी तरह Silver में भी निवेशकों ने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस वजह से Silver 1,214 रुपये टूटकर 69,242 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रह गई। इससे पिछले सत्र में Silver की कीमत 70,456 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

 

वैश्विक स्तर पर Gold की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Gold की कीमत 1,943.8 डॉलर प्रति औंस पर रह गई। इसी तरह Silver की कीमत 26.83 डॉलर प्रति औंस पर रही।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा, ”अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेज रिकवरी को लेकर संदेह और 2023 तक ब्याज दरों को शून्य के करीब रखने के अमेरिकी फेडरल रिजर्व के संकल्प से सोने की गिरावट एक स्तर पर थम गई।”

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 981 रुपये या 1.43 फीसद की गिरावट के साथ 67,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इसमें 16,983 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *