Amazon इंडिया पर शानदार Fab Phones Fest सेल, जानिए कुछ नया

शॉपिंग वेबसाइट Amazon इंडिया पर शानदार Fab Phones Fest सेल 22 दिसंबर से शुरू होने वाली है, जो 25 दिसंबर तक चलेगी।

इस शानदार स्मार्टफोन सेल में वनप्लस, शाओमी, ऐप्पल और सैमसंग जैसे लोकप्रिय ब्रांड के डिवाइस पर 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा ग्राहकों को इस सेल में एक्सचेंज बोनस से लेकर नो-कॉस्ट EMI तक मिलेंगी।

iPhone 11 

iPhone 11 फैब फोन फेस्ट सेल में 51,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट होगा। फीचर की बात करें तो इस फोन में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ए13 बायोनिक प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

Redmi 9 Prime 

Redmi 9 Prime स्मार्टफोन फैब फोन फेस्ट सेल में केवल 10,999 रुपये में मिलेगा। Redmi 9 Prime में 6.53 इंच का फुल एचडी+ IPS पैनल दिया गया है। फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।

इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें दी गई स्टोरेज को यूजर्स अपनी सुविधानुसार माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन एंड्राइड 10 ओएस के साथ MIUI 11 पर काम करता है।

Samsung Galaxy M51 

Samsung गैलेक्सी एम51 स्मार्टफोन फैब फोन फेस्ट सेल में मात्र 21,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस डिवाइस पर आकर्षक ऑफर और शानदार डील दी जाएंगी।

फीचर की बात करें तो Samsung Galaxy M51 की खासियत इसमें दी गई 7,000mAh की पावरफुल बैटरी है। जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और यूजर्स को लंबा बैकअप प्रदान करने में सक्षम है।

इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का सुपर एमोलेड Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन को Snapdragon 730G प्रोसेसर पर पेश किया गया है।

Fab Phones Fest सेल में स्मार्टफोन के अलावा पावर बैंक, मोबाइल कवर और चार्जर व केबल पर भी भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा वायरलेस नेकबैंड और इयरबड्स को भी कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *