रतनियांपुर के पास ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।
दुर्घटना से उत्तेजित लोगों ने जाम लगाकर हंगामा करने के साथ पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। जानकारी होने पर एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में ले सकी।
भुपतियापुर निवासी शिवकुमार शनिवार को खाद लेने के लिए रतनियांपुर गांव आया था। उसके साथ में गांव के ही अशोक कुमार व राम नरेश भी यहां आए थे। रतनियांपुर के पास मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार शिव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को वहां से अस्पताल भेजा। जबकि दुर्घटना से उत्तेजित लोगों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। इतना ही नहीं डेरापुर – मंगलपुर मार्ग जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।
बवाल की सूचना पर एसडीएम डेरापुर ऋषीकांत राजवंशी, सीओ आशा पाल , मंगलपुर रूरा, डेरापुर आदि थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाकर शांत कराया। इससे करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुल सका।
इसके बाद पुलिस ने शव के पंचनामें की कार्रवाई शुरू की। सीओ डेरापुर ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।