श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय पीलीभीत द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की विरूद्ध धर पकड़ अभियान के अन्तर्गत श्री मान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशों एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण के अन्तर्गत विवादित फेसबुक पर माननीय प्रधान मंत्री व माननीय ग्रह मंत्री भारत सरकार के चेहरों को अभद्रता पूर्वक पोस्ट व शेयर करने के संबंध में दिनांक 3-1-2021 को थाना कोतवाली पीलीभीत पर मु0 अ0 स0 02/21 धारा 67 आईटी एक्ट विरूद्ध तौशिफ खान उर्फ चुम्मन खा नि अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था |
जिसकी विवेचना निरिछक अपराध खिमसिंह जलाल थाना कोतवाली पीलीभीत द्वारा कि गई तथा मोबाइल नंबर 8923662955के आधार पर अभद्रता पूर्वक फेसबुक पर गलत पोस्ट करने वाले अभियुक्त चुम्मन खा उर्फ तौशीफ खान पुत्र बाबू खा नि वार्ड नंबर 5 मोहम्मद इस्लाम नगर थाना खटीमा उधम सिंह नगर उत्तराखंड को घटना में प्रयुक्त मोबाइल रिएल्मी रंग नीला मॉडल rmx_1811 सहित खटीमा से गिरफ्तार किया गया जिसे मा न्यायालय रिमांड कार्यवाही हेतु भेजा जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1- चुम्मन खां उर्फ तौषिफ खा पुत्र बाबू खा नि वार्ड नंबर को मोहम्मद इस्लाम नगर थाना खटीमा उधम सिंह नगर उत्तराखंड
बरामदगी
1- एक अदद मोबाइल फोन रियलमी रंग नीला मॉडल rmx-1811
पुलिस टीम
1निरीक्षक अपराध खीमसिंह जलाल
2का0 1383 प्रकाश गुप्ता
3का0 1144 आशीष कुमार
4मा0 का0 476 पूजा सिंह