Delhi में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। शनिवार सुबह जब दिल्ली ने अपनी आंखे खोली तो नजरें ज्यादा दूर तक देख नहीं पा रही थी। पूरी राजधानी पर कोहरे की चादर है. सड़क पर चल रहे लोगों को तो परेशानी हो ही रही है।
हवाईजहाज से सफर करने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को घने कोहरे के चलते दिल्ली से चलने वाली चार उड़ाने देरी से तल रही हैं औऱ एख उड़ान को रद्द करना पड़ा।
Delhi में घने कोहरे से दृश्यता बेहद कम हो गई। दिल्ली के द्वारका और धौला कुआं से आई इन तस्वीरों में देखिए कैसे लोगों को सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही होगी। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 18 जनवरी को भी राजधानी में इसी तरह का कोहरा देखने को मिलेगा।
कोहरे के साथ-साथ राजधानी को जहरीली हवा में सांस लनी पड़ रही है। Delhi का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 492 (गंभीर श्रेणी) पर है। वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में दिल्ली को राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है।
कल भी दिल्ली में कोहरे की मोटी चादर देखने को मिली थी. लेकिन राहत की बात ये है ंकि कुछ समय के लिए दिल्ली वालों को धूप नसीब हुई थी।