Petrol Deisel के भाव मे आज फिर आया उछाल, जानिए क्या हो गए हैं भाव

देश में Petrol Deisel की कीमतों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी Delhi में मंगलवार को Petrol की कीमत में 25 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह 85.20 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

वहीं, Delhi में Deisel का भाव भी 25 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 75.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इस तरह Delhi में Petrol की कीमत सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण तेल उत्पादक देशों में कम उत्पादन होने के चलते ईंधनों की कीमतों में तेजी आ रही है।

उन्होंने कहा कि मांग और आपूर्ति में संतुलन बिगड़ जाने के कारण कीमतों में तेजी आ रही है। आइए अब देश के अन्य महानगरों में Petrol-Deisel के भाव जानते हैं।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को Petrol की कीमत बढ़त के साथ 91.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, यहां Deisel का भाव तेजी के साथ 82.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

मुंबई में Deisel की कीमत इस समय रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है। उधर चेन्नई में मंगलवार को Petrol बढ़त के साथ 87.85 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी बढ़त के साथ 80.67 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बेंगलुरु की बात करें, तो यहां मंगलवार को Petrol बढ़त के साथ 88.07 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल बढ़त के साथ 79.94 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में मंगलवार को Petrol तेजी के साथ 86.63 रुपये प्रति लीटर पर और Deisel 78.97 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बिहार की राजधानी पटना की बात करें, तो यहां मंगलवार को Petrol का भाव बढ़ोत्तरी के साथ 87.71 रुपये प्रति लीटर पर है और Deisel तेजी के साथ 80.52 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

  • इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में Petrol मंगलवार को 84.75 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और Deisel 75.75 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चंडीगढ़ में मंगलवार को Petrol बढ़त के साथ 82.04 रुपये प्रति लीटर पर और Deisel भी तेजी के साथ 75.13 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *