यूपी के कानपुर में चकेरी क्षेत्र के रामादेवी फ्लाई ओवर पर शनिवार दोपहर को एक चलते लोडर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे लोडर का अगला हिस्सा जलने लगा। तभी चालक ने कूदकर जान बचाई।
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब आधे घण्टे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। कल्याणपुर टिकरा निवासी सुनील यादव लोडर चालक हैं। सुनील के अनुसार शनिवार सुबह वह कल्याणपुर से भाड़ा लादकर सरसौल बाजार गए थे।
वहां से वह लोडर खाली करके वापस लौट रहे थे। सुनील के अनुसार उनके साथ लोडर में प्रेम चंद्र और मोहित भी सवार थे।
लोडर जैसे ही रामादेवी फ्लाई ओवर पर पहुंचा तो अचानक इंजन के पास आगे शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे आग पूरे केबिन तक पहुंच गई। तभी चालक सुनील ने लोडर बीच सड़क पर खड़ा कर दिया और सुनील समेत उसके दोनों साथी केबिन से कूदकर बाहर निकले।
लोडर में आग से फ्लाई ओवर पर वाहन सवार रुक गए। जिससे रूमा से रामादेवी की ओर आने वाली लेन पर जाम लगने लगा। सूचना पाकर मौके पर पुलिस समेत दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आधे घण्टे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया।
इसके बाद पुलिस ने लोडर को किनारे करवाकर जाम खुलवाया। चकेरी इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि शार्ट सर्किट से लोडर में आग लगी थी। आग को बुझा दिया गया है।