अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के लिए उत्तर प्रदेश में बनेगा जैसलमेर का सेट

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बब्बर अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में जैसलमेर में शुरू गई थी। इस दौरान उन्हें कुछ बाधाओं का भी सामना करना पड़ा है। इसी के चलते अब मेकर्स ने फैसला किया है कि अब वह फिल्म के बाकी हिस्से की शूटिंग उत्तर प्रदेश में ही करेंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम के सदस्यों ने फैसला किया है कि फिल्म की शूटिंग अब जैसलमेर के बजाय उत्तर प्रदेश में की जाएगी, जहां फिल्म स्थित है। टीम का मानना है कि फिल्म में जयपुर सिटी से जुड़े विजुअल जोड़े जाएंगे और बाकी की फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जाएगी। ‘बच्चन पांडे’ 26 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया |

अक्षय कुमार इस फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका में है, जिन्हें अभिनेता बनना हैl कृति सनन जबकि एक पत्रकार की भूमिका में है, जो डायरेक्टर बनना चाहती हैl 2022 अभी आने में समय हैl हालांकि फिल्म के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं, जिससे इसे लेकर उत्सुकता बढ़ी है।

बच्चन पांडे की टीम इस समय जैसलमेर में है, जहां फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म की शूटिंग जोरों पर है और इस साल मार्च तक जारी रहने वाली थी। पूरी टीम को राजस्थान में गडीसर झील और जयसालकोट जैसे स्थानों पर फिल्म शूट करनी है । फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार और कृति सेनन की एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई । जहां दोनों को एमबीएन स्कूल के कर्मचारियों और छात्रों के साथ क्लिक किया गया। यह तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर काफी वायरल हो रही है। अक्षय कुमार कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैl

Edited By: Toofan Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *