कोरोना वायरस के चलते 11 महीने से बंद त्रिवेणी एक्सप्रेस फिर से चालू हो गई। इस ट्रेन के शुरू होने की खबर ने रेल यात्रियों के चेहरे पर खुशी ला दी है। खास बात ये है कि इस ट्रेन का और ट्रेनों से किराया काफी है।
बुधवार को दूसरे दिन बरेली जंक्शन पर पहुंची त्रिवेणी एक्सप्रेस से ढाई सौ से अधिक लोगों ने यात्रा की। रेल अधिकारियों का कहना है, लॉकडॉउन के कारण 25 मार्च 2020 की रात से त्रिवेणी एक्सप्रेस का भी संचालन बन्द कर दिया गया था।
बरेली वासियों के लिए लखनऊ की ओर जाने के लिए सबसे पसंदीदा त्रिवेणी एक्सप्रेस मानी जाती है। बरेली जंक्शन पर 11:10 बजे बुधवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस प्लेटफार्म एक पर पहुँची। प्लेटफॉर्म यात्रियों से खचाखच भरा था। लोगों को ट्रेन के आने का इंतजार था।
बुधवार को ट्रेन पर ढाई सौ से अधिक लोगों ने रिजर्वेशन कराएं। खास बात यह है कि अभी तक जितनी भी कोविड-19 स्पेशल ट्रेन चल रही हैं उनमें अतिरिक्त किराया लिया जा रहा है। त्रिवेणी एक्सप्रेस साधारण किराए पर ही संचालित की जा रही है।