वीवो (Vivo) ने अपने 2 स्मार्टफोन्स के दाम घटा दिए हैं। कंपनी ने Vivo X50 और Vivo V19 स्मार्टफोन्स के प्राइस कट की घोषणा की है। कंपनी ने Vivo X50 स्मार्टफोन के दाम 5,000 रुपये घटा दिए हैं। जबकि Vivo V19 स्मार्टफोन के प्राइस 3,000 रुपये कम हुए हैं।
वीवो एक्स 50 स्मार्टफोन 34,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। प्राइस कट के बाद इस फोन को 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Vivo V19 स्मार्टफोन 24,990 रुपये में लॉन्च हुआ था। कीमत घटने के बाद यह स्मार्टफोन 21,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
कुछ ऐसे में Vivo X50 के स्पेसिफिकेशंस
Vivo X50 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 1080X2376 पिक्सेल है। यह 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आया है। वीवो का यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर से पावर्ड है।
वीवो एक्स 50 स्मार्टफोन में 8GB की रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। वीवो का यह डिवाइस ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Funtouch OS के साथ आता है।
स्मार्टफोन के पीछे लगे हैं 4 कैमरे
वीवो एक्स 50 स्मार्टफोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, फोन के पीछे 4 कैमरे लगे हैं। वीवो के इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन के पीछे 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 13 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4,200 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।