कालपी रोड स्थित आर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर में कार्यरत कर्मचारी ने फैक्ट्री परिसर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह उसका शव फैक्ट्री के अंदर फंदे से लटकता मिला।
मामले की जानकारी पर अर्मापुर पुलिस व परिजन फैक्ट्री पहुंचे। कर्मचारियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
अर्मापुर स्टेट के टाइप-1 निवासी रोज अली (55) ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत थे। परिवार में पत्नी अनीसुन निशा, तीन बेटे और बेटी हैं। बुधवार को रोज अली की जनरल ड्यूटी थी, शिफ्ट छूटने के बाद शाम को सभी कर्मचारी अपने घरों को चले गए। रोज अली फैक्ट्री के अंदर ही रुक गए।
गुरुवार सुबह जब कर्मचारी दोबारा फैक्ट्री पहुंचे तो रोज अली का शव फंदे से लटकता देखा। उन्होंने फैक्ट्री के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। फैक्ट्री प्रबंधन की सूचना पर अर्मापुर इंस्पेक्टर अजीत वर्मा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
इंस्पेक्टर अजीत वर्मा ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।