अपने क्यूट अंदाज से कम फिल्मों से ही सभी का दिल जीतने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्री एवलिन शर्मा जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। याद दिला दें कि 2019 में एवलिन ने ऑस्ट्रेलिया के डॉ. तुषान भिंडी से सगाई कर ली थी, और उसके बाद से वो उनके साथ सिडनी में ही हैं। ऐसे में अब जल्दी ही दोनों शादी करने जा रहे हैं।
बॉलीवुड से कई गुड न्यूज सामने आई हैं। किसी सेलिब्रिटी ने शादी की तो किसी के घर किलकारी गूंजी है। ऐसे में अब एवलिन ने भी फैन्स को खुशखबरी देने का सोचा है। एवलिन ने कहा, ‘तुषान और मैंने एक बड़ी शादी की योजना बनाई थी जो कि भारत में होनी थी लेकिन कोरोना के चलते अब इस पर विचार करना पड़ रहा है।
हमने इस बात का निर्णय लिया है कि शादी में हम दोनों का होना सबसे ज्यादा जरूरी है। कोविड की वजह से प्लान्स बदल गए हैं, और अब हम हमारे परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में ही शादी करेंगे और हमें आशा है कि यह जल्द होगी।’
बातचीत में एवलिन ने आगे कहा, ‘एक बार फिर जब विश्व सभी चीजों के लिए खुल जाएगा, तब हम एक बड़ी पार्टी भारत में देंगे और हमारे सभी दोस्तों और परिवार के लोगों को बुलाएंगे। मैंने अपनी शादी के कपड़े खरीदने शुरू कर दिए है और मैं आपको बता सकती हूं कि यह जल्द होनेवाली है।’
एवलिन अपनी खूबसूरती और स्टाइल स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं। अपने फैशन मंत्र के बारे में एवलिन ने कहा, ‘ब्लैक पहन कर आप कहीं भी घूम सकते हैं क्योंकि यह हमेशा अच्छा लगता है। इसके अलावा फ्लोरल ड्रेस दिन में पहन कर आप बाहर जा सकते हैं। वहीं डेनिम तो एवरग्रीन है।’
एवलिन ने फिल्म ‘फ्रॉम सिडनी विद लव’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वो मैं तेरा हीरो, जब हैरी मेट सेजल, यारियां, ये जवानी है दीवानी और साहो सहित कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं यारियां के गाने ‘सनी सनी’ के लिए फैन्स से उन्हें बहुत प्यार मिला था।