बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्रलेखा आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर ब्वॉयफ्रेंड राजकुमार राव ने पत्रलेखा को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। राजकुमार ने सोशल मीडिया पर पत्रलेखा की एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने पत्रलेखा के लिए एक खूबसूरत नोट लिखा है।
राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्रलेखा की फोटो शेयर करते लिखा, ”हैप्पी बर्थडे माय लव पत्रलेखा। तुम बहुत खूबसूरत और दयालु लड़की हो। बेस्ट बेटी, बेटी पार्टनर, बेस्ट सिस्टर और बेस्ट फ्रेंड। तुम मुझे हर दिन प्रेरित करती हो।
हमेशा मेरी ताकत बने रहने के लिए शुक्रिया। भगवान तुम्हें हमेशा आशीर्वाद दें। तुम्हें दुनिया में हर खुशियां और सफलता मिले क्योंकि तुम यह डिजर्व करती हो। मेरे मुस्कुराने की वजह तुम हो।”
राजकुमार राव ने गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ फिल्म सिटीलाइट में काम किया था। इस फिल्म के गाने ‘मुस्कुराने की वजह तुम हो’ को बहुत पसंद किया गया था। हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।