सोशल मीडिया पर हम अक्सर सेलिब्रिटीज के हमशक्ल को देख लेते हैं। हाल ही में पाकिस्तान की रहने वालीं टिक टॉकर आमना इमरान, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल निकलीं।
Social Media पर आमना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें फैन्स का कहना है कि वह एकदम ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखती हैं। फैन्स आमना को देखकर हैरान हो रहे हैं। अभी तक उनके Instagram पर 3.4 हजार फॉलोअर्स हैं।
आमना अपनी कई फोटोज पोस्ट करती हैं, जिनमें वह ऐश्वर्या की तरह नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन की कई फिल्मों के डायलॉग्स को लिप सिंक करते हुए आमना ने कई टिक टॉक पर वीडियोज शेयर किए थे।
एक वीडियो में आमना ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का एक सीन करती नजर आई थीं। हाल ही में आमना इमरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फोटोग्राफर ने शेयर किया, जिसके बाद वह दोबारा सुर्खियों में आ गईं।
फैन्स का आमना को देखने के बाद कहना है कि उन्होंने ऐश्वर्या की तरह दिखने के लिए सर्जरी कराई है। ऐसे कॉमेंट्स पर रिप्लाई करते हुए आमना एक पोस्ट के जरिए लिखा, “शुक्रिया, प्यार, पॉजिटिविटी और सपोर्ट देने के लिए धन्यवाद, शुक्रगुजार हूं और मैंने कोई सर्जरी नहीं कराई है। नेगेटिविटी को खुद को दूर रखती हूं। सभी को ढेर सारा प्यार।”