ऑल्ट बालाजी की अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘द मैरिड वुमन’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। उससे पहले एकता कपूर ने अजमेर शरीफ की दरगाह में चादर चढ़ाई। एकता कपूर ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जाकर अपने वेब शो की कामयाबी के लिए आशीर्वाद लिया है।
इस दौरान शो की लीड एक्ट्रेसेज़ रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा भी एकता कपूर के साथ मौजूद थीं।दरगाह से एकता की कुछ फोटोज़ सामने आई हैं जिनमें को सफेद सूट पहने सिर पर चादर रखे दरगाह के अंदर जाती दिख रही हैं।
इस दौरान उन्होंने सिर पर एक सफेद कलर का रुमाल रखा हुआ है और चेहरे को मास्क से ढक रखा है। वैसे ये पहली बार नहीं जब एकता ने अपनी किसी फिल्म या सीरीज़ की रिलीज़ से पहले किसी कहीं माथा टेका हो। एकता अक्सर मंदिर और दरगाहों में जाती नज़र आती रहती हैं।