राष्ट्रीय क्रश के तौर पर लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने के लिए तैयार हैंl वह फिल्म ‘मिशन मजनू’ में नजर आएंगीl इस फिल्म का निर्माण आरएसवीपी और गिल्टी बाय एसोसिएशन कर रहा हैl
रश्मिका फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगीl इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो गई हैl इस फिल्म की घोषणा के साथ ही यह फिल्म चर्चा में हैl
फिल्म में रश्मिका एक अहम भूमिका निभाती नजर आएंगीl वह एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रही है जो कि पाकिस्तान एक सीक्रेट मिशन को अंजाम देने के लिए जाती हैl
फिल्म की शूटिंग शुरू होने पर रश्मिका ने बताया, ‘मिशन मजनू के कारण मैं एक बार फिर उत्साहित और नर्वस हूंl इसके अलावा मुझे डेब्यू वाली फीलिंग भी आ रही हैl मैं बहुत ही रोमांचित हूं कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूंl’
आरएसवीपी के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने इस बारे में बताया, ‘हम रश्मिका का फिल्म में स्वागत करते हैंl लखनऊ शेड्यूल शुरू हो चुका हैl मुझे लगता है यह फिल्म देखकर दर्शकों को मजा आएगाl
यह फिल्म एक स्पाई थ्रिलर है और रश्मिका फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैl’ मिशन मजनू का निर्देशन शांतनु बागची कर रहे हैंl वहीं फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कुमुद मिश्रा की भी अहम भूमिका है।