मामला कानपुर के बेकनगंज थानांतर्गत हिरामन पुरवा का जहाँ एक मकान के पुनर्निमाण को लेकर पड़ोसी मकान मालिक से कहासुनी शुरू हो गई प्रथम पक्ष मो. सरताज पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी92/47हिरामन पुरवा की शिकायत है के उनके पड़ोसी आजाद पुत्र मास्टर अपना मकान बनवाने के दौरान उनकी दीवार को क्षति पहुँचा रहे है
जिससे उनके मकान को खतरा उत्पन्न हो रहा है इस बाबत जब प्रथम पक्ष सरताज ने आजाद को रोका तो आजाद आग बबूला हो गए व सरताज से लड़ने पर आमादा हो गए यहाँतक गाली गलौज करते हुए सरताज को जान से मारने की धमकी तक दे डाली ऐसे में असहाय सरताज ने थाना बेकनगंज पुलिस से अपनी और अपने मकान की सुरक्षा की गुहार लगाई व पुलिस से आजाद पर कार्यवाही करने व उससे अपनी जानमाल की रक्षा करने की अपील की।
ब्यूरोचीफ सुरेश राठौर, कैमरामैन सुमित सैनी