आज दिनांक 26 जुलाई 2021 सोमवार काली मठिया महाकालेश्वर मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा महाकालेश्वर उज्जैन की तर्ज पर महाकालेश्वर मंदिर स्वरूप नगर में भोलेनाथ का अभिषेक पंचामृत से स्नान एवं भस्म आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ
मंदिर प्रबंधक आचार्य नरेंद्र शास्त्री ने बतलाया भस्म आरती के दर्शन करने से समस्त पाप रोग कष्ट सब बाबा हर लेते हैं, शास्त्री जी ने बतलाया मंदिर प्रांगण में ही रुद्राक्ष का वृक्ष भी विशाल रूप में स्थापित है जो कि बाबा को अधिक प्रिय है मां महाकाली बाबा महाकाल एवं रुद्राक्ष वृक्ष स्थापित होने से दैवीयकृपा का आभास मन्दिर प्रांगण में होता है
आरती में मुख्य रूप से गूगल गोल्डन मैन मनोजानंद जी महाराज, पंडित ऋषभ मिश्रा, पंडित आकाश तिवारी, पुष्पा सिंह चौहान ,दीपा निगम ,डॉक्टर संजय ठाकुर आदि भक्त उपस्थित रहे।।
मन्दिर प्रबंधक
ब्यूरोचीफ सुरेश राठौर, कैमरामैन सुमित सैनी