24 घंटे के अंदर पुलिस ने कातिल को किया गिरफ्तार

राजधानी में दिनदहाड़े बीटेक छात्र हत्यातकांड में 24 घंटे के भीतर ही आरोपित अमन बहादुर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित ने साथियों के साथ मिलकर सरेआम बीटेक सेकेंड ईयर के छात्र का पेट और सीना चीर मौत के घाट उतार दिया था। इस दिनदहाड़े नृशंस हत्या से राजधानी थर्रा उठी। हत्याट के बाद मौके पर ही हत्यारों ने ताली बजाकर ‘जश्न’ भी मनाया था। 10 मिनट तक चले इस खूनी संघर्ष में पुलिस ने 5 को हिरासत में लिया था।

मामला गोमतीनगर विस्तार स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट का है। यहां गुरुवार दोपहर करीब 3:39 बजे बाइक सवार हमलावरों ने बीटेक सेकेंड ईयर के छात्र का चाकू से सरेआम उस समय पेट और सीना चीर डाला, जब वह अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी के लिए मुंहबोली बहन को बुलाने आया था।

जान बचाने के लिए छात्र कार से उतरकर अपार्टमेंट की ओर भागा भी लेकिन, लिफ्ट तक पहुंचते-पहुंचते ही ढेर हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावरों मौके पर ही ताली बजाकर ‘जश्न’ मनाया और फरार हो गए। करीब 10 मिनट तक चला खूनी मंजर कुछ लोगों ने अपनी आंखों से देखा, जबकि CCTV Camera में भी पूरी घटना लाइव कैद हुई है।

Leave a Comment

x