29 फरवरी को प्रयागराज आकर ये बड़ा काम करेंगे पीएम मोदी

प्रयागराज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को प्रयागराज आएंगे। पीएम मोदी सूबेदारगंज में बने एशिया के सबसे बड़े कंट्रोल रूम का उद्घाटन भी करेंगे। ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के नए कंट्रोल रूम से लुधियाना से दानकुनी की बीच चलने वाली माल गाडिय़ों की निगरानी प्रयागराज से होगी। डीएफसीसीआइएल ने 75 करोड़ की लागत से कंट्रोल रूम तैयार करवाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 फरवरी के कार्यक्रम की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से तेज कर दी है। दिव्यांग कल्याण, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज, नगर निगम, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, जल निगम समेत अन्य विभागों के अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सबसे अहम दिव्यांग कल्याण और समाज कल्याण विभाग की भूमिका है। दोनों विभागों की ओर से सर्वे कराकर दिव्यांगजनों की सूची तैयार कराई गई है।

अब सात फरवरी को विशेष शिविर कलेक्ट्रेट के पास स्थित मेरी लूकस इंटर कॉलेज में आयोजित होगा जिसमें दिव्यांगों का परीक्षण किया जाएगा, जो छूट गए थे। उनका भी नाम सूची में जोड़ा जाएगा। छूटे पात्रों को पेंशन दिलाने के लिए प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। प्रधानमंत्री परेड मैदान में होने वाले दिव्यांगजन उपकरण वितरण समारोह में शिरकत करेंगे। लगभग 26 हजार को उपकरण वितरित किए जाएंगे।

भाजपा ने भी तैयारी शुरू कर दी है। परेड मैदान में विधानसभा क्षेत्रों से पांच-पांच हजार कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य रखा है। आसपास के जिलों प्रतापगढ़, कौशांबी से भी कार्यकर्ता आएंगे। महानगर अध्यक्ष गणेश प्रसाद केसरवानी ने बताया कि लगभग एक लाख लोग शिरकत करेंगे। इसके लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी समारोह की तैयारियों को लेकर आएंगे और पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *