5वीं मंजिल से मां ने फेंकी बच्ची

बीबीसी खबर

बकाक: मां को हम सभी सबसे ऊंचा दर्जा देते है, लेकिन आज जो घटना हम आपको बताने वाले है,जिसको सुनकर आपकी रुह कांप उठेगी। थाईलैंड में एक ने अपनी ही नवजात बच्ची को 5वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया, लेकिन एक कहावत कही गई है। जाको राखे साइयां मार सके न कोय । ऐसा ही कुछ उस बच्ची के साथ भी हुआ और वह एक केले के पेड़ से जा अटकी, जिससे उसकी जान बच गई। ये घटना सोमवार को समुत प्राकन के एक अपार्टमेंट की है। 5वीं मंजिल से गिरने पर बच्ची का बचना नामुमकिन लग रहा था,लेकिन गिरने के बाद बच्ची गार्डन में लगे केले के पेड़ के पत्तों के सहारे नीचे फर्श पर आ गई। इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर कर लोग जहां इसे भगवान का चमत्कार बता रहे हैं, वहीं बच्ची की मां के लिए गलत बातें भी बोल रहे है।
पास के लोग बच्ची की आवाज सुनकर उस तक पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल वह स्वस्थ और सुरक्षित है। लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को भी दी। पास की हांग कोहन का कहना है कि उसने सुबह साढ़े दस बजे बच्चे के रोने की आवाज सुनी, लेकिन फिर अनसुना कर दिया। जब बाकी लोगों ने भी आवाज सुनी तो सभी गार्डन की ओर भागे। वहां उन्होंने काफी खोजबीन की और देखा कि बच्ची फर्श पर गिरी है। उसके आसपास केले के पत्ते भी पड़े थे। कोहन ने आगे बताया कि उसे चोट तो नहीं आई, लेकिन उसे चींटियां और मच्छर काट रहे थे। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस का कहना है कि वह उस महिला की तलाश कर रही है, जिसने बच्ची को जन्म देने के बाद नीचे फेंक दिया। उसे अक्सर लोग गर्भवती अवस्था में बालकनी पर घूमते हुए देखते थे। महिला के खिलाफ हत्या की कोशिश के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि बच्ची की मां किशोरी है। अभी पड़ोसियों से पूछताछ कर आरोपी के बारे में जानने की कोशिश की जा रही है। लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर घटना की कड़ी आलोचना की जा रही है।

Leave a Comment

x