5 अगस्त को ध्वजारोहण का प्रस्ताव पारित

मुज़फ़्फ़र नगर के कस्बा मीरापुर में राम लीला मंडल की एक सभा आहूत की गयी जसमे सर्व सम्मति से आगामी 5 अगस्त को ध्वजा रोहन का प्रस्ताव पारित किया गया ।
रामलीला मंडल के तत्वाधान में एक सभा मंडल के प्रधान तेजपाल वर्मा के निवास पर सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता तेज पाल वर्मा ने की ओर संचालन मंडल के उप प्रधान घनश्याम दास व मंडल के आशु सिंगल ने संयुक्त रूप से की सभा मे निर्णयके अनुसार लिया गया कि अयोधया में राम मंदिर के शिलान्यास की पावन बेला में रामलीला मंडल द्वारा ध्वजा रोहन के बाद ध्वज को रामलीला स्थल पर पूजन के बाद स्थापित किया जाएगा जसमे कल ( आज ) थाना पुलिस से सहयोग के लिए एक डेलिगेशन थाना परिसर जाएगा सभा मे उपस्थित मंडल सँगरक्षक मॉन लाल सिंगल ने कहा पूर्ण रूप ध्वजा रोहन के समय शोशल डिस्टिंग का पालन किया जाएगा सभा मे गौरव वत्स राकेश वर्मा रवीश वर्मा मंडल महामंत्री अनिता शर्मा रमण रस्तोगी। अनिरुद्ध वत्स विकास वर्मा पंकज सिंगल आदि सैकड़ो कार्यकर्ता व कलाकार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट बीपी पांण्डेय