Mahindra ने अपने सभी वाहनों का Production 5 से 13 दिनों तक के लिए बंद कर दिया है। Company ने यह फैसला मांग में आई भारी गिरावट को देखते हुए लिया है। Indian Auto Sector में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। 2019 की शुरुआत से ज्यादा तर निर्माता Company की बिक्री में भारी गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में पिछले 8 सालों में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है, जहां 17.07 फीसद की गिरावट आई है। इसका असर Mahindra समेत दूसरी दिग्गज निर्माताओं पर भी पड़ा है, जिसकी बिक्री में भारी गिरावट देखी जा रही है।
भारतीय यूटीलिटी व्हीकल निर्माता ने Bombay Stock Exchange में Notification ईशू करते हुए कहा है, “Company अपने Automotive Sector और फॉर्म एक्विपमेंट सेक्टर, Mahindra व्हीकल मैन्युफेक्चरर्स लिमिटेड, कंपनी की ओन्ड सब्सिडरी प्रोडक्शन और सेल्स की जरुरतों, को देखते हुए वित्तवर्ष 2019-2020 की पहली तिमाही में Company और MVML के अलग-अलग Plants में 5 से 13 दिनों तक का ‘No Production Days” की घोषणा करती है। वाहनों के पर्याप्त Stoke को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जाता है कि इसका किसी भी तरह से उपलब्धता पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा।”
Mahindra & Mahindra ने April 2019 में अपनी 43,721 वाहनों की बिक्री की है। April 2018 में Company ने 48,097 वाहनों की बिक्री की थी। April 2018 के मुकाबले इस April Company की बिक्री में 9 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी। मध्यम और भारी Commercial वाहन के सेगमेंट में Company ने April 2019 में 474 वाहनों की बिक्री की थी। April 2019 में Company 2118 वाहनों का निर्यात किया था।