तेज रफ्तार का कहर, पेड़ से टकराई कार, हादसे में 2 की मौत 2 घायल

बलिया (उत्तर प्रदेश) :
,
बलिया-बक्सर मुख्य मार्ग पर रविवार देर शाम 7:30  एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से कार सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां में फंसे चारों युवकों को बाहर निकाला। एंबुलेंस मंगाकर सदर अस्पताल भेज दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बहेरी निवासी आदिल (19) पुत्र रहमान, समीर (20) पुत्र सलाउद्दीन, उमरगंज निवासी आदिल (20) पुत्र हवलदार खान और दिलशाद (19) पुत्र अलामत शेख कार से बलिया से बक्सर के जा रहे थे। जैसे बलिया-बक्सर मार्ग पर पहुंचे कि वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरा गया। इसमें आदिल व समीर की मौत हो गई।
उमरगंज निवासी आदिल और दिलशाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चितबड़ागांव पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। चितबड़ागांव थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन एक पेड़ से टकराया है। इसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
बलिया से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट

Leave a Comment

x