7 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई

पीलीभीत

दिनांक 18 जुलाई 2020 को अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पीलीभीत पुलिस के थाना माधोटांडा, जहानाबाद,गजरौला,कोतवाली एवं बिलसंण्डा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त, नाजायज असलाह, अवैध शराब, चोरी का इंजन व मोटर की बरामदगी करते हुए 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

1- थाना माधौटाण्डा
अभियुक्त का नाम-
1. राजकुमार पुत्र काशीराम निवासी ग्राम करेलिया थाना माधौटाण्डा जिला पीलीभीत,
बरामदगी
01 नाजायज असलाह
इस सम्बन्ध मे मु0अ0सं0168/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।

2. हरिप्रसाद पुत्र कुन्दन लाल नि0 ग्राम बांग्ला मित्र सैनपुर थाना माधौटाण्डा जनपद पीलीभीत, मु0अ0सं0167/20 धारा 379 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
बरामदगी
बैटरी व सौर पैनल

2- थाना जहानाबाद
अभियुक्त का नाम– रिजवान पुत्र नबी अहमद नि0 आमखेडा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत, मु0अ0सं0 227/20 धारा 3/5(क)/8 गौवध निवारण अधिनियम में वाछित चल रहे अभियुक्त रिजवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

3-थाना गजरौला
अभियुक्त का नाम- 
1. छोटे लाल पुत्र सिताराम नि0 ग्राम पिपरिया थाना गजरौला जनपद पीलीभीत
बरामदगी
01 इन्जन नं0 121445031 मय पंखा व 01 बिजली की मोटर
इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 199/20 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया है।

2. कमलेश पुत्र चेतराम नि0 पिपरिया थाना गजरौला जनपद पीलीभीत
बरामदगी
01 अदद ट्राली इन्जन व 01 इन्जन का पंखा
इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 199/20 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया है।

4- थाना कोतवाली
अभियुक्त का नाम– राशिद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी गाजीपुर चंदौली थाना कोतवाली पीलीभीत, मु0अ0सं0 250/20 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी
एक अदद नाजायज चाकू
इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 254/20 धारा 4/25 आर्म्स पंजीकृत किया गया।

5- थाना बिलसण्डा
अभियुक्त का नाम-सोनू पुत्र वीरपाल नि0 ग्राम औढझार थाना बिलसंडा जनपद पीलीभीत
बरामदगी
10 लीटर अवैध शराब
इस सम्बन्ध में थाना बिलसण्डा पर मु0अ0सं0 253/20 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्टर यूपी सिंहृ/ मुकेश सक्सेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *