कई कलाकारों ने बच्ची की निर्मम हत्या पर दोषियों को कड़ी सजा देने की करी मांग

भोजपुरी फिल्म Super Star निरहुआ ने Aligarh में बच्ची को प्रताड़ित कर जान से मारने वाले दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की हैंl इस मौके पर उन्होंने Social Media पर एक POst भी साझा किया हैl Aligarh के Tappal  इलाके में एक छोटी सी रकम के लिए बच्ची को प्रताड़ित कर जान से मारने की घटना सामने आई थीl

बच्ची के परिवार वालों ने दोषियों से रकम उधार ली थीl इसके बाद 2 June को बच्ची का शव एक कचरे के ढेर में पड़ा मिला थाl इसके बाद पूरे देश में रोष की लहर दौड़ गईl कई कलाकारों ने बच्ची के साथ हुए हादसे पर दुख जताया और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कीl

भोजपुरी के Super Star Dinesh Lal Yadav ने भी बच्ची के मौत पर आक्रोश व्यक्त कियाl उन्होंने बच्ची की Pictures साझा की है और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की हैंl इसके अलावा उन्होंने लिखा है,’हमे हिंदुस्तान के कानून और संविधान पे पूरा भरोसा है गुनहगारों को फांसी की सज़ा हो। निरहुआ भोजपुरी के सफल कलाकारों में से एक माने जाते हैl उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में अपना एक स्थान बनाया हैंl उनके प्रसंशक पूरे देश में हैंl

Leave a Comment

x