अंतराष्ट्रीय
America में एक विमान गंभीर दुर्घटना का हुआ शिकार, फ्लाइट में हवा में लगी आग

Above Article
America में एक विमान गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गया। हालत ऐसी हुई कि उड़ते हुए इसका हवा से मलबा नीचे गिरने लगा। बोइंग 777 विमान जब उड़ा तो कुछ देर में उसका इंजन फेल हो दया और उसमें आग लग गई।
आग का शिकार हुए इस विमान में कुल 231 यात्री और 10 क्रू मेंबर सवार थे। घटना डेनवर के पास हुई लेकिन आग के बावजूद विमान ठीक-ठाक डेनवर हवाई अड्डे पर लौटकर उतरने में कामयाब हुआ। ये विमान डेनवर से होनोलुलु के लिए रवाना हुआ था।