August में मिलेगा दूसरा एयरपोर्ट, हिंडन से शुरू होगी उड़ान

उत्तर प्रदेश

Delhi से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से उड़ान शुरू होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। August से हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल से विभिन्न प्रदेशों व शहरों के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी।

Airport Authority Of India के अधिकारियों का कहना है कि August के प्रथम सप्ताह से हुबली की उड़ान के साथ हवाई सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी के साथ अथॉरिटी के अधिकारियों की हुई महत्वपूर्ण बैठक में यह जानकारी दी गई है।

उड़ान स्कीम के तहत शुरुआत में 6 प्रदेशों के 8 शहरों के लिए यहां से विमान सेवा शुरू करने पर मुहर लगी थी, अब इसमें Lucknow का नाम भी शामिल कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या, लखनऊ व कन्नूर के अलावा उत्तराखंड के पिथौरागढ़, महाराष्ट्र के नासिक, गुजरात के जामनगर, हिमाचल प्रदेश के शिमला और कर्नाटक के हुबली एवं गुलबर्गा के लिए विमान सेवा हिंडन से मिल सकेगी।

यहां पर प्रति व्यक्ति फ्लाइट का किराया 2500 रुपये प्रति घंटे की दर से लगेगा। जिन कंपनियों को यहां से उड़ान संचालन करने की अनुमति मिली है उनमें Indigo Airline,  Heritage Aviation, Ghodawat Airline और  Turbo Airlines शामिल हैं।

घरेलू उड़ानों के लिए हिंडन एयरबेस के एक ही रन-वे का प्रयोग किया जाएगा। सिविल टर्मिनल के पास वाले रन-वे से घरेलू विमान उड़ान भरेंगे। पास वाले दूसरे रन-वे का प्रयोग सिर्फ वायुसेना करेगी। संख्या बढ़ने पर दूसरे रन-वे को भी घरेलू उड़ानों के लिए खोला जा सकता है। August के प्रथम सप्ताह से कर्नाटक के हुबली के लिए विमान उड़ान भरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *