Bharat के बाद अब कुछ नए आंदाज में नजर आएंगे Salman Khan

Film Actor Salman Khan की Film Bharat ने जहां रिलीज के चौथे दिन ही Box Office पर 100 करोड़ रुपए से अधिक का Business   कर लिया हैंl वही इसी मौके पर सलमान खान ने Social Media पर ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया हैं कि वह जल्द कुछ नया लेकर आ रहे हैंl

इस Tweet के साथ ही उन्होंने एक 3 Second  का Video भी साझा किया हैंl जिसमें वह एक बड़ी सी कुर्सी पर बैठकर घूमते हुए देखें जा सकते हैंl उन्होंने अभी यह स्पष्ट नहीं किया हैं कि वे उनके Fans के लिए क्या लेकर आने वाले हैl हालांकि Salman खान की दिलचस्पी और उत्सुकता को देखते हुए इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि यह भी फिल्म Bharat के स्तर का ही होगाl

गौरतलब हैं कि सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘Bharat’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग के साथ शुरुआत की हैं और अब तक Film ने चार दिनों में कुल 122.20 करोड़ रुपए की कमाई कर ली हैंl इसके अलावा अभी फिल्म की कमाई रविवार को होनी हैl इसके चलते इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि यह फिल्म रविवार तक 150 करोड़ रुपए तक का कुल कलेक्शन Indian Box Office पर कर सकती हैl

Leave a Comment

x