उत्तर प्रदेश
BJP नेता की हत्या मामले पर कार्रवाही हटाये गए छपरौली इंसपेक्टर दिनेश चिकारा

Above Article
छपरौली में पिछले दो माह के अंदर तीन हत्याओं के बाद आखिकर छपरौली इंस्पेक्टर दिनेश चिकारा को डीजीपी के ट्वीट के बाद निलंबित कर दिया गया। एसओजी प्रभारी रहे संजीव कुमार ने छपरौली इंस्पेक्टर का कार्यभार संभाला। छपरौली क्षेत्र में परमवीर तुगाना व देशपाल खोखर की हत्या के बाद मंगलवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या कर दी।
इस हत्याकांड ने लखनऊ तक को हिलाकर रख दिया। भाजपा के कद्दावर नेता की हत्या के बाद सीएम ने ट्वीट कर 24 घंटे में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।इसके बाद डीजीपी ने ट्वीट कर छपरौली इंस्पेक्टर दिनेश चिकारा को निलंबित करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट बीपी पांण्डेय