CM योगी आदित्यनाथ को भरोसा गार्मेंटिंग हब बनेगा UP

वैश्विक महामारी Corona Virus के संक्रमण में भी इस पर अंकुश लगाने के साथ ही प्रवासी कामगार व श्रमिकों को रोजगार दिलाने की दिशा में रोज नये अवसर तलाश रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भरोसा है कि उत्तर प्रदेश गार्मेंटिंग हब बनेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने कार्यालय लोकभवन में टीम -11 के साथ Corona Virus संक्रमण पर समीक्षा बैठक के दौरान ही हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग का एक प्रस्तुतीकरण भी देखा।

CM Yogi ने इस दौरान कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के चलते जो कामगार/श्रमिक प्रदेश वापस लौटे, उनमें बड़ी संख्या में टेलरिंग एक्सपर्ट भी हैं। हम इन्हेंं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। हमको इस कठिन समय में भी राज्य में वस्त्रोद्योग को बढ़ावा देना होगा, ताकि अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हो सकें। राज्य में इस बीच एयर और रोड कनेक्टिविटी लगातार बेहतर होती जा रही है। इससे वस्त्रोद्योग को काफी लाभ होगा। हमको भरोसा है कि उत्तर प्रदेश भी देश का प्रमुख गार्मेंटिग हब होगा और रोजगार के लाखों अवसर सृजित होंगे।

Leave a Comment

x