CM Yogi श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन होने के बाद रविवार को पहली बार अयोध्या पहुंचे हैं। आज अयोध्या में करीब 4 घंटा के प्रवास के दौरान CM Yogi आरोग्य मेला का उद्घाटन करने के साथ ही ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से भेंट भी करेंगे।
Yogi Adityanath आज अयोध्या एयरपोर्ट उतरने के बाद दर्शन नगर के सूर्य कुंड में आयोजित आरोग्य मेला का उद्घाटन करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मेला का निरीक्षण भी किया है। इसके बाद उनका रामलला के साथ हनुमानगढ़ी समेत प्रमुख मठ मंदिरों तथा सरयू का दर्शन पूजन का भी कार्यक्रम है।
अयोध्या में अपने प्रवास के दौरान उनका श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास से मणिराम दास छावनी में मुलाकात का भी कार्यक्रम है। उनका सुग्रीव किला के ब्रह्मलीन महंत जगतगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य के बैकुंठोत्सव समारोह में शिरकत करने का कार्यक्रम है।
उनको सुग्रीव किला में गरुड़ स्तंभ का लोकार्पण करना है और ब्रह्मलीन महंत पुरुषोत्तमाचार्य व महापुरुषों की मूर्ति समेत अन्य देवी देवताओं के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करना है। CM बनने के बाद Yogi का राम नगरी का 19वां दौरा है।