CM Yogi की तरफ से रामलला को भेंट की हुई पोशाक, देखे पूरी खबर

रामलला को CM Yogi की तरफ से भेंट की हुई पोशाक अयोध्या पहुंच गई। डिजाइनर मनीष त्रिपाठी रामलला की पीले रंग की खादी सिल्क की डिज़ाइनर पोशाक लेकर के रामलला के दरबार में पहुंचे।
बसंत पंचमी के मौके पर रामलला के प्रथम बेला का दर्शन समाप्त होने के बाद की जाने वाली आरती में रामलला को नई पोशाक धारण कराई गई।
रामलला को नई पोशाक धारण कराए जाने के बाद डिजाइनर मनीष ने दर्शन पूजन भी किया। रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास शास्त्री ने पूजा-अर्चना कराई।
फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने रामलला के लिए खादी से बनी खास ड्रेस को तैयार किया है। यहीं नहीं रामलला के अलावा सीता, हनुमान और लक्ष्मण के लिए भी खादी से विशेष पोशाक तैयार किए गए हैं ।
इस पोशाक को खादी इंडिया और विलेज इंडस्ट्री बोर्ड के सहयोग से बनाया। बीते दिन मनीष त्रिपाठी ने खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को रामलला के लिए खास तौर पर तैयार की गई ड्रेस को सौंपा था।