Coronavirus के पोस्ट हो Facebook से हो रहे हैं डिलीट

टेक्नॉलॉजी

सोशल नेटवर्किंग Website Facebook ने एक बग को लेकर जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि एक बग के चलते यूजर्स द्वारा अलग-अलग टॉपिक्स पर किए गए Post Delete हो गए हैं। यह बग कंपनी के एंटी-स्पैम सिस्टम में आया है। इस बग की जानकारी Facebook के वाइस प्रेसिडेंट फॉर इंटेग्रिटी Guy Rosen ने अपने आधिकारिक Twitter पर दी है। साथ ही यह भी कहा है कि जिन पोस्ट्स को गलत तरीके से रिमूव किया गया था उन्हें रिस्टोर कर लिया गया है।

Guy Rosen ने बताया है कि जिन पोस्ट्स को रिस्टोर किया गया है उनमें सिर्फ COVID-19 से संबंधित टॉपिक ही नहीं है बल्कि अन्य टॉपिक्स के पोस्ट भी शामिल हैं। यह बग ऑटोमेटेड सिस्टम के साथ आया था। आपको बता दें कि वैसे तो ऑटोमेटेड सिस्टम गलत Website के लिंक्स को रिमूव करता है। लेकिन इस बग ने कई अन्य पोस्ट्स को भी साइट से हटा दिया।

Reuters के साथ Facebook के एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें यूजर के पास एक नोटिफिकेशन आई है जिसमें यह लिखा गया है कि उनका पोस्ट कंपनी की कम्यूनिटी गाइडलाइन्स का उल्लंघन करता है। वहीं, एक यूजर के Instagram प्रोफाइल से भी पोस्ट को डिलीट होने की खबर मिली है। देखा जाए तो यह परेशानी तभी सामने आई है जब Facebook ने अपने कर्मचारियों को वायरस से बचाव के चलते वर्क फ्रॉम होम दे दिया है।

इससे पहले Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट पर जानकारी दी थी कि लोगों को वर्क फ्रॉम होम देने के लिए YouTube और अन्य बिजनेस डिविजन्स के लिए उन्हें AI पर भरोसा करना पड़ रहा है। इससे कुछ परेशानी भी हो रही हैं जिसके चलते पहले से ज्यादा गलतियों या Errors  की संभावना बनी हुई है। AI मनुष्य की तरह सटीक जवाब नहीं दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *