Delhi जीवनदीप बिल्डिंग में आग लगने से मची अफरा-तफरी

राजधानी Delhi के संसद मार्ग इलाके में स्थित जीवनदीप बिल्डिंग में शुक्रवार शाम आग लग गई। आग की इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कुछ लोग तो धुआं निकलते ही अपने आप ही बिल्डिंग से बाहर निकल गए, जबकि अनुमान के मुताबिक, करीब डेढ़ सौ लोगों को बाहर निकालने में फायरकर्मियों ने मदद की। आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों की एक टीम तो आग बुझाने में जुट गई, जबकि दूसरी टीम लोगों को बाहर निकालने में मदद करने लगी। समय पर सूचना मिल जाने के कारण आग की इस घटना पर करीब 25 मिनट में ही काबू पा लिया गया।

थोड़ी देर के लिए ही सही जीवनदीप बिल्डिंग में अफरा-तफरी का माहौल जरूर बन गया था। किसी तरह का पैनिक न हो, इसके लिए फायर कर्मियों के साथ स्थानीय पुलिस की टीम भारी संख्या में मौके पर पहुंच गई और जब तक फायरकर्मी आग बुझाने और लोगों लोगों को बाहर निकलवाने में मदद कर रहे थे, उधर से अन्य लोगों का आवागन रोक दिया गया।

आग लगने के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका जताई जताई रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। बहरहाल तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से मामले की जांच की जा रही है। घटना शाम 5 बजकर एक मिनट की है। राहत व बचाव कार्य में जुटे फायर विभाग के असिसटेंट डिविजनल ऑफिसर मनोज शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि जीवनदीप बिल्डिंग में चौथी मंजिल पर आग लगी है। सूचना मिलते ही दमकल की नौ गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। उस वक्त भी इमारत में करीब डेढ़ सौ लोग मौजूद थे। धुआं निकलने के कारण अफरा-तफरी का महौल था।

Police व दमकल कर्मियों ने धुंए में फंसे लोगों को युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए एक-एक कर सभी को 25 मिनट के भीतर ही बाहर निकाल दिया और इतने ही समय पर दूसरी तरफ आग बुझाने में जुटी टीम ने आग पर काबू पा लिया। कागजों में आग लगने के कारण धुंआ इतनी तेजी से फैला था कि लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। खुद दमकल कर्मियों को धुंए में घुसकर ऑपरेशन को अंजाम देने में दिक्कतें आईं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Leave a Comment

x