Delhi मे कोरोना ने एक बार फिर पकडी रफ्तार, बढ़ रहे मरीज

नई दिल्ली

 

Delhi में Corona संक्रमण के नए मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को भी राजधानी में 2914 लोगों में Covid -19 की पुष्टि हुई है। गुरुवार के 2737 केस के मुकाबले यह संख्या 177 ज्यादा है।

राष्ट्रीय राजधानी में Corona के 2914 नए मामलों के साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 85 हजार 220 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में कुल 13 लोगों की Corona महामारी के कारण जान गई है। इस तरह राजधानी में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4513 तक पहुंच गई है।

Delhi में पिछले कुछ दिनों से टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाई गई है। शुक्रवार को राजधानी में 36 हजार 219 Covid 19 नमूनों की जांच की गई। इसमें से 8488 सैंपल्स की जांच RT-PCR/सीबीनैट/ट्रूनैट के माध्यम से की गई जबकि 27 हजार 731 सैंपल्स की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांचे गए। Delhi में अभी तक 17 लाख 05 हजार 571 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।

कुल 1 लाख 85 हजार 220 मामलों में से 1 लाख 61 हजार 865 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आज कोरोना को मात देने वालों की संख्या 1751 रही। Delhi में फिलहाल Corona के सक्रिय मामलों की संख्या 18 हजार 842 है, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 9822 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *