Delhi सहित कई राज्य झेल रहे ठंड की मार, पढ़े कुछ खास

नई दिल्ली

कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है। सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फोरकास्ट एंड रिसर्च का कहना है कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। AQI  की बात करें तो Delhi का एयर क्वालिटी इंडेक्स 428 पर है।

Delhi में बीते कई दिनों से कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है। कल Delhi में धुंध इतनी थी कि विजेबिलिटी जीरो हो गई थी जिससे आम लोगों को काफी मश्क्कत करनी पड़ी। कई ट्रेन और उड़ाने भी इसके चलते कैंसिल हो गई।

बीते कई दिनों से ठंड की मार झेल रही राजधानी को आने वाले समय में कुछ राहत मिल सकती है। असल में मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार से Delhi में हवा की दिशा मुख्यतः पूर्व दिशा की तरफ से रहेगी। इसके चलते Delhi के तापमान में दो से तीन डिग्री तक का इजाफा हो सकता है।

Delhi के लोगों के लिए पिछले पांच-छह दिन कड़ाके की सर्दियों वाले बीते हैं। कोहरे और शीत लहर ने Delhi वालो को जमकर सताया है। लेकिन, अब कड़ाके की सर्दियों से खासी राहत मिलने वाली है।

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और मेघालय में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *