Drone से सिर्फ 18 मिनट में 32 किमी दूर अस्पताल पहुंचा दिया Blood Sample

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों के Blood Sample जांच के लिए जिला अस्पताल की प्रयोगशाला तक पहुंचाने के लिए Drone सेवा का प्रस्ताव रखा गया है। Thursday को CD Space Company ने पायलेट प्रोजेक्ट के तहत Drone से Blood Sample भेजने का डेमो दिखाया है, जिसमें करीब 32 किमी दूर पीएचसी नंदप्रयाग से ड्रोन Blood Sample लेकर महज 18 मिनट में जिला अस्पताल पहुंचा।

मरीजों की मदद के लिए CD Space Robotics Company ने पीएचसी-सीएचसी में आने वाले मरीजों का Blood व यूरिन आदि के Sample जांच के लिए Drone से भेजने का प्रस्ताव रखा है, जिससे दूर-दराज के मरीजों को जिला अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। IIT Kanpur के Students ने Thursday को इसका डेमो भी दिखाया है।

ट्रायल के तौर पर करीब 32 किमी दूर नंदगांव पीएचसी से Drone Blood Sample लेकर 18 मिनट में जिला अस्पताल पहुंचा। इस मौके पर डा. सुशील, एसटीएस सुरेंद्र थलवाल और मुकेश आदि मौजूद थे। DM Sonika  का कहना है कि Company ने खुद Drone का डेमों दिखाया है। उन्होंने इसे टेली मेडिसिन सेवा से जोड़ने का प्रस्ताव रखा है। सभी पहलुओं की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

यह Drone India में ही विकसित किया गया है। देश में यह अपनी तरह का पहला डेमो जिला अस्पताल बौराड़ी में किया गया है। एक Drone की लागत 10 से 12 लाख है। इसे कहीं भी आसानी से टेक ऑफ और लैंड कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि Drone की हवाई रेंज 50 किमी है। Electric Power से संचालित यह Drone 400 ग्राम तक भार उठा सकता है। इसको संचालित करने के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ती है। Ream में CD Space Robotics Company के Leader निखिल उपाध्याय, कृष्णराज सिंह गौड़, पियूष नेगी और सर्वेश सोनकर शामिल थे।

Leave a Comment

x