England को दी 14 रनों से मात, 11 लगातार वनडे हारने के बाद मिली यह जीत

खेल

Pakistan ने सोमवार को World Cup 2019 में अपनी पहली जीत हासिल की। उसने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम पर खेले गए Match में England को 14 रन से हराया। उसने 11 वनडे बाद कोई मैच जीता है। इससे पहले उसे आखिरी जीत इस साल 27 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका मिली थी। इस मैच में England ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। Pakistan ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 348 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी England की Team 50 Over में 9 विकेट पर 334 रन ही बना पाई।

Pakistan World Cup में अपना Highest Score बनाने से 2 रन से चूक गया। उसका World Cup में Highest Score 349 रन है, जो उसने 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था। हालांकि, तब उसकी पूरी टीम 49.5 ओवर में ऑलआउट हो गई थी। इस मैच में यदि वह 2 रन और बना लेता तो अपना पिछला Record तोड़ देता।

Pakistan ने वर्ल्ड कप में छठी बार 300 से ज्यादा का Score बनाया। उसने पहली बार 300+ रन का स्कोर 14 जून 1975 को इसी मैदान पर बनाया था। तब Sri Lanka के खिलाफ उसका Score 330/6 था। इसके बाद उसने 1983 में Sri Lanka के खिलाफ 338/5, 2007 में 349, 2011 में केन्या के खिलाफ 317/7 और 2015 में यूएई के खिलाफ 339/6 का Score किया था। Pakistan ने वर्ल्ड कप में जब भी 300+ का Score किया, जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *