उत्तर प्रदेश,वाराणसी: शहर के पहाड़िया मंडी में दोपहर 4 बजे के आस पास भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की विकरालता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि आग का धुंआ कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। इस आग में दर्जनों गाड़ियां जलकर ख़ाक हो गयी है।आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ के जवान आग पर काबू करने की कोशिश कर रहे थे।
इसी मंडी परिसर में लोकसभा चुनाव-2019 के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया है और सभी ईवीएम मशीने और वीवीपैट इसी में सुरक्षित हैं। आग लगते है प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रही हैं। अभी आग के कारणों का पता नहीं चला है।
………सरफ़राज़ अहमद