टेक्नॉलॉजी

FAU-G Game दुनियाभर में डाउनलोड के लिए उपलब्ध, जाने कैसे करे डाउनलोड

Above Article

मेड इन इंडिया एक्शन मोबाइल FAU-G Game दुनियाभर में डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गया है। गेम को 26 जनवरी को लॉन्च किया गया था और अब तक यह सिर्फ भारतीय यूजर्स तक सीमित था।

गेम की डिवेलपर कंपनी nCore Games ने ट्वीट करके बताया कि यह गेम अब ग्लोबली आ गया है। इसका मतलब है कि जो यूजर्स भारत से बाहर के हैं वे भी अब इसे डाउनलोड करके खेल सकेंगे।

लॉन्चिंग के कुछ दिन भीतर ही यह भारत का टॉप फ्री गेम बन गया है। इसे पॉप्युलर गेम Pubg का भारतीय वर्जन भी बताया जाता है। कंपनी ने गेम की घोषणा सितंबर 2020 में पबजी बैन होने के तुरंत बाद की थी।

फौजी गेम अभी तक सिर्फ Google play store तक ही सीमित है। यह iOS पर कब आएगा इस बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

लंबे समय से यूजर्स को इस गेम का इंतजार था। इस गेम ने गूगल प्ले पर 40 लाख प्री-रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पार किया था। वहीं, लॉन्चिंग के बाद से इसे अब तक 5 मिलियन (50 लाख) से ज्यादा डाउनलोड्स मिल चुके हैं।

शुरुआत में गेम की रेटिंग 4.1 स्टार थी, जो अब घटकर 3.0 स्टार रह गई है। कई रिपोर्ट्स का दावा है कि पबजी लवर्स को यह गेम उतना पसंद नहीं आ रहा।

यह एक थर्ड पर्सन शूटिंग गेम है, जिसमें कई सारे प्लेयर एक साथ खेल सकेंगे।  यह गेम एंड्रॉइड 8 और उससे ऊपर के एंडॉइड वर्जन पर काम करने वाले स्मार्टफोन में चलेगा। गेम का साइज 460MB (FAUG Game Size) है। एंड्रॉइड यूजर्स इस गेम को अपने स्मार्टफोन में मौजूद Google Play स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button