Google ने बताई ये 5 बड़ी बातें, Coronavirus से कैसे रहें सुरक्षित

टेक्नॉलॉजी

 Coronavirus को पूरी दुनिया में महामारी घोषित कर दिया गया है। इस वायरस को लेकर यूजर्स को सतर्क और सुझाव देने के लिए सिर्फ टेलिकॉम कंपनियों ने ही नहीं बल्कि Facebook, YouTube और Google तक कई कंपनियों ने कदम उठाएं हैं। हाल ही में Facebook, Google, Twitter, Microsoft, YouTube, LinkedIn और Reddit ने इस वायरस से संबंधित गलत जानकारियों को खत्म करने के लिए हाथ मिलाया है। वहीं, अब Google ने DO THE FIVE. Help stop coronavirus की पहल की है।

जब आप Google पर कुछ सर्च करने के लिए जाएंगे तो आपको वहां DO THE FIVE. Help stop coronavirus रेड कलर में लिखा दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने से आपको 5 चीजें बताई जाएंगी जिन्हें फॉलो कर आप वायरस को रोक सकते हैं। पहला यह कि आपको थोड़ी-थोड़ी देर पर अपने हाथ धोने होंगे। दूसरा, खांसते समय मुंह कवर करने के लिए आपको हाथ नहीं बल्कि कोहनी का इस्तेमाल करना होगा। तीसरा, बार-बार अपने मुंह को न छुए। चौथा, दूसरों से उचित दूरी बनाकर रखें। पांचवा, अगर आपको अपनी तबियत खराब लग रही है तो घर पर रहें। देखा जाए तो Google की तरफ से की गई यह छोटी-सी पहल लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Coronavirus को लेकर इंटरनेट पर कई तरह की अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं जिन पर कई लोग भरोसा भी कर रहे हैं। इन्हीं गलत जानकारियों को जड़ से खत्म करने के लिए Facebook, Google, Twitter, Microsoft, YouTube, LinkedIn और Reddit ने कड़ा कदम उठाया है। इन सभी ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट देकर कहा है कि वो इस तरह की अफवाहों को जड़ से खत्म करेंगी। यही नहीं, Facebook इस संकट से प्रभावित छोटी कंपनियों की सहायता के लिए 100 मिलियन डॉलर के कार्यक्रम की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *