Hacking के बाद रिकवर हुआ Amitabh bachchan का ट्विटर अकाउंट,

सोमवार शाम को Social Media पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब ये पता चला कि BollyWood के महानायक Amitabh bachchan का Twitter  अकाउंट हैक कर लिया गया है। देर शाम हैकर्स ने अमिताभ का Twitter  Account  हैक किया और उनकी जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फोटो लगा दी। Amitabh के Account  हैक होने से फैंस भी काफी परेशान नजर आए। लेकिन अब खुशी की बात ये है कि कुछ घंटों के अंदर अमिताभ का Twitter  Account रिकवर हो गया है। अकाउंट रिकवर होते ही अमितान ने सुबह लगातार दो ट्वीट किए। पहले Tweet में Amitabh ने लिखा…

सिर्फ शब्दों से न करना,
किसी के वजूद की पहचान
हर कोई , उतना कह नही पाता
जितना समझता और महसूस करता है..

दूसरे ट्वीट में Amitabh ने लिखा,

जी जीवन का यही सत्य है ; स्वीकार करो
अशुधता से परे उसका बहिष्कार करो।

Account Hack होने को लेकर Amitabh bachchan ने अभी तक ना तो कोई बयान दिया है और ना ही ऐसा कोई ट्वीट किया है। आपको बता दें कि सोमवार शाम को अमिताभ बच्चन का Twitter  Accounr Hack किया गया था। हैकरों ने Amitabh bachchan के प्रोफाइल फोटो को बदलकर उसकी जगह पर Pak के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी थी। कथित रूप से तुर्की के हैकर ग्रुप अयिल्डिज टीम ने Account  हैक करने का दावा किया था। इतना ही नहीं हैकरों ने Amitabh bachchan का बायो भी बदल दिया और उसमें ‘लव पाकिस्तान’ लिख दिया था। तुर्की के ध्वज की इमोजी भी लगा दी थी।

 

Leave a Comment

x