HT गिरे विद्युत तार की चपेट से किशोरी की मौत, मां-बेटी झुलसी

बलिया

 

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के शेखपुर जाहिदपुर ग्राम में मंगलवार को हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। जबकि एक महिला व एक किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई।

वहीं करंट से झुलसी महिला और किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने गंभीर स्थिति के चलते किशोरी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि ग्राम निवासी आरती (16), जानकी (54) और शिवानी (14) घास काटने के लिए खेत की ओर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में हाईटेंशन तार गिरा हुआ था। उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था।

रास्ते में जाते समय महिला और किशोरियां तार की चपेट में आ गई, जिससे आरती की मौके पर मौत हो गई जबकि जानकी और शिवानी झुलस गईं। सीएचसी सीयर से शिवानी को गंभीर स्थिति के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के बाद राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने भी मृतका के परिजनों से मुलाकात की और आर्थिक मदद करने के साथ लापरवाह विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

विभागीय अधिकारियों ने मृतका के परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का भरोसा दिया। इधर गंभीर रुप से झुलसी शिवानी को सीयर सीएचसी से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मृतका आरती व झुलसी शिवानी दोनों अपनी-अपनी माताओं के साथ काटने जा रही थी कि रास्ते में 11 हजार वोल्टेज तार की चपेट में आ गई आरती की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया।

रिपोर्टर जितेन्द्र यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *