ICC ने T20 वर्ल्ड कप 2020 को किया स्थगित

खेल

 

International Cricket काउंसिल यानी ICC ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया है Corona Virus के कारण ये विश्व स्तरीय टूर्नामेंट रद किया गया है।

ICC टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के चलते इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के आयोजन के दरवाजे खुल गए हैं। Indian Cricket Control Board को IPL 2020 के आयोजन के लिए अक्टूबर-नवंबर की विंडो मिल गई है|

सोमवार को Video Cinfrencing के जरिए ICC की बोर्ड मीटिंग हुई इसी मीटिंग में टी20 वर्ल्ड कप 2020 के भविष्य का फैसला करना था, क्योंकि अब इस टूर्नामेंट में बहुत कम समय बाकी रह गया था |

ICC Men’s T20 World Cup 2020 ऑस्ट्रेलियाई की मेजबानी में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच आयोजित होना था, लेकिन काफी समय से लग रहा था कि Corona Virus महामारी की वजह से इस साल ये टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा, क्योंकि इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन संभव नहीं लगता_

ICC ने टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करते हुए ये तर्क दिया है कि वे द्विपक्षीय सीरीजों के लिए समय निकालने के इरादे से इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को स्थगित कर रहे हैं|

ICC ने अभी ये साफ नहीं किया है कि 2020 में ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप अगले साल होगा या फिर 2022 में, क्योंकि अगले साल भारत में भी टी20 विश्व कप शेड्यूल था।

इसके अलावा ICC ने ये भी बताया कि 2021 और 2022 में लगातार दो टी20 विश्व कप होंगे, जबकि 2023 में भारत में वनडे विश्व कप होगा_

ICC Men’s T20 World Cup 2021 अक्टूबर-नवंबर में होगा, जिसका फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि ICC Men’s T20 World Cup 2022 भी अक्टूबर-नवंबर की विंडो में आयोजित होगा और फाइनल मुकाबला 13 नवंबर 2022 को खेला जाएगा वहीं, ICC Men’s Cricket World Cup 2023 के लिए भी October – November 2023 की विंडो रखी गई है|

रिपोर्टर बीपी पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *