Instagram मे जोड़े गए नए फीचर्स, जाने खास खबर

टेक्नॉलॉजी

फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इस ऐप का इस्तेमाल यूजर्स ने सिर्फ फोटो शेयर करने के लिए करते हैं, बल्कि इंस्टाग्राम स्टोरीज देखने के लिए भी करते हैं।

कंपनी भी अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए आए दिन इसमें नए फीचर्स ऐड करती रहती है।

साल 2020 Instagram के लिए बेहद ही खास रहा, क्योंकि इस साल ऐप में कई नए व उपयोगी फीचर्स देखने को मिले, जिनका यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे। यहां हम साल 2020 में Instagram में ऐड हुए टाॅप 5 फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।

अगर आप Tiktok के फैन रहे हैं तो आपको Instagram Reels फीचर जरूर पसंद आएगा। टिकटाॅक के बैन होने के बाद Instagram रील्स को इसके विकल्प के तौर पर लाॅन्च किया गया।

इसमें यूजर्स क्रिएटिव वीडियोजन बनाकर शेयर कर सकते हैं। साथ ही दूसरी की शाॅर्ट वीडियोज को देखने के बाद उन पर प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं।

Vanish Mode को पिछले दिनों ही रोलआउट किया गया है और यह आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। यह फीचर काफी हद तक टेलीग्राम में मिलने वाले डिसअपियरिंग मैसेज फीचर की तरह काम करता है।

वैनिस मोड में भी चैट बंद करते ही मैसेज गायब हो जाते हैं। इस फीचर का उपयोग करने के लिए इंस्टाग्राम चैट विंडो ओपन करने के बाद स्वाइप करते ही आपको वैनिश मोड में पहुंच जाएंगे। अच्छी बात यह है कि इसमें मैसेज लीक होने का डर नहीं होता।

पिछले दिनों आपने Instagram Badges फीचर का नाम काफी सुना होगा। इस फीचर को इसी साल रोलआउट किया गया है और इसकी मदद से इंस्टाग्राम पर आप अपने पसंदीदा क्रिएटर को सपोर्ट कर सकतेे हैं।

इसमें आपको लाइव वीडियो देखने के दौरान क्रिएटर्स की ओर से बैजेस खरीदने का विकल्प मिलेेगा। जिसके बाद एक तय रकम पर इंस्टाग्राम बैज खरीदने वाले यूजर्स के नाम के सामने काॅमेंट बाॅक्स में बैज नजर आने लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *