Internet पर ‘नागिन 5’ का नया लुक जारी, पढ़े खास खबर

एकता कपूर के पॉप्युलर शो ‘नागिन 4’ के एपिसोड्स खत्म ही होने वाले हैं। अब ‘नागिन 5’ को लाने की प्लानिंग चल रही है। ‘नागिन 5’ को लेकर जबसे अनाउंसमेंट हुई है तभी से शो के लीड एक्टर्स को लेकर कई खबरें आ रही हैं।
Internet पर ‘नागिन 5’ का नया लुक जारी हो चुका है। शो की क्रिएटिव हेड मुक्ता ढोंढ़ ने इसे शेयर किया है। फोटो में एक Actors सांप में लिपटी नजर आ रही है। फैन्स कयास लगा रहे हैं कि यह हिना खान हैं। कोई कह रहा है कि यह दीपिका ककक्ड़ है।
एकता ने हाल ही में अपना Video Share कर कहा था, ‘मुझसे बार-बार पूछा जा रहा है कि क्या ‘नागिन 4’ खत्म हो रहा है। क्या ‘नागिन 5’ हो रहा है। हम ‘नागिन 4’ को खत्म कर रहे हैं और तुरंत ‘नागिन 5’ की शूटिंग शुरू कर देंगे। ‘नागिन’ के चौथे सीजन पर मैं फोकस नहीं कर पाई थी, लेकिन अब अगले सीजन में हम अच्छा करेंगे और वह सभी को पसंद आएगा।’
एकता ने कहा था, ‘एक्टर्स की बात करें तो आपको बता दूं कि निया शर्मा, अनीता, विजेंद्र जैसे सभी स्टार्स ने अच्छा काम किया है। मैं इन Actors के साथ कुछ नया लेकर आने वाली हूं।’